- पहला पन्ना
- धर्म
- चांद मियां के बेटे थे 'वेश्यापुत्र' साईं...
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती लगातार शिरडी के साईं बाबा पर प्रहार कर रहे हैं. ताजे विवादित बयान में उन्होंने दावा किया है कि 1857 के क्रांति में साईं लुटेरों के साथ पकड़े गए थे. इतना ही नहीं उन्होंने साईं को 'वेश्या पुत्र' बताया है. शंकराचार्य का कहना है कि इस बारे में इंटरनेट पर जानकारी मौजूद है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि साईं मंदिरों में ब्लैक मन चढ़ाई जा रही है. शंकराचार्य ने कहा कि इंटरनेट में यह बताया गया है कि पिंडारी बहरुद्दीन, जो अफगानिस्तान का रहने वाला था, वह अहमदनगर आया और एक वेश्या के यहां रहा. वहीं ये चांद मियां पैदा हुए, जो शिरडी का साईं बाबा है. इंटरनेट पर तो यही दिखा रहा है, आप खुद देख लीजिए.
Don't Miss